Header Ads

PM Modi Biopic: पीएम मोदी का रोल करेंगे अमिताभ बच्चन! जानिए कैसी होगी फिल्म की कहानी

PM Modi Biopic: सिनेमा जगत में कई सारे महान लोगों की बायोपिक बनती रहती हैं जिनमें शानदार कलाकार नजर आते हैं। इसी बीच सिनेमा जगत से खबर आई है कि, जल्द ही देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक बनेंगी और इसमें दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन नजर आएंगे।

एक टीवी को दिए एक इंटरव्यू में प्रेरणा ने कहा कि वो मोदी जी से बड़ा हीरो किसी को नहीं मानती हैं। उन्होंने मोदी को देश का सबसे सक्षम, हैंडसम और डायनेमिक पर्सन बताया। प्रेरणा ने यह भी कहा कि अमिताभ बच्चन, मोदी का रोल प्ले करने के लिए सबसे फिट एक्टर हैं।

नरेंद्र मोदी की बायोपिक
रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रेरणा पीएम पर फिल्म इसलिए बनाना चाहती हैं क्योंकि वह भारत के सबसे 'गतिशील, सुंदर और सक्षम' शख्स हैं और वह उनसे बड़े हीरो के बारे में सोच भी नहीं सकती हैं। प्रेरणा ने यह भी कहा कि वह अपनी फिल्म में पीएम के किरदार के लिए अमिताभ बच्चन को लेना चाहती हैं क्योंकि पीएम कद के अनुरूप अमिताभ से बेहतर कोई नहीं होगा।

अमिताभ बच्चन को हिंदी सिनेमा का महानायक यूं ही नहीं कहा जाता है। उन्होंने अपने करियर में हर तरह की फिल्में की हैं जो कि दर्शकों को खूब पसंद आई हैं। इन दिनों पर अपनी आने वाली फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' (प्रोजेक्ट के) पर काम कर रहे हैं।

मोदी जी की बायोपिक में कोविड को भी कवर किया जाएगा
प्रेरणा ने बताया कि उनकी बायोपिक में प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी के जीवन के कई पहलुओं को शामिल किया जाएगा- जिसमें विदेश नीति को बड़े पैमाने पर आगे बढ़ाने से लेकर आर्थिक विकास लाने, कोविड-19 महामारी से निपटने और वैक्सीन वितरण तक शामिल हैं। वहीं जब प्रेरणा से विवेक ओबेरॉय स्टारर पीएम मोदी बायोपिक के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘मैंने अभी तक वो फिल्म नहीं देखी है पर मैं यह गारंटी देती हूं कि मेरी बायोपिक मोदी जी के साथ फुल जस्टिस करेगी।’

छह फिल्मों के बाद बंद कर दिया था प्रोडक्शन हाउस
प्रेरणा ने 2018 में अपने प्रोडक्शन हाउस क्री-अर्ज को छह फिल्में प्रोड्यूस करने के बाद बंद कर दिया था। एक वक्त था जब वो कई तरह की कंट्रोवर्सीज से घिर गई थीं। फाइनेंशियली भी वो बुरी हालत में थीं।

मोदी पर बन चुकी हैं कई फिल्में और वेब सीरीज
इससे पहले भी पीएम मोदी पर कई फिल्में और वेब सीरीज बन चुकी हैं। साल 2019 में ‘मोदी:जर्नी ऑफ ए कॉमन मैन’ वेब सीरीज और विवेक ओबेरॉय स्टारर फिल्म ‘पीएम मोदी’ भी रिलीज हुई थी। इसके अलावा भी पीएम पर बेस्ड कई प्रोजेक्ट्स रिलीज हो चुके हैं।


No comments

Powered by Blogger.